मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के सपने को किया साकार :मधु रॉय

राज्य-छत्तीसगढ़

 

नवागढ़ मण्डल के कटई में मनाई गई जयंती

नवागढ़। मानवता के उपासक प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भाजपाइयों ने गुरुवार को 123 वी जयंती मनाई। इस मौके पर नवागढ़ मण्डल के बूथों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भाजपा नवागढ़ मंडल की ओर से कटई शक्तिकेन्द्र के बुथ क्रमांक 89 व 90 में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर जयंती मनाई। मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ स्थापना से सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। चाहे कश्मीर हो या पश्चिम बंगाल डॉक्टर मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए जो विराट योगदान दिया है, उसके लिए हम सदा ऋणी रहेंगे।

महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। यहां तक कि उन्होंने अपने प्राण भी देश के लिए न्योछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी की देन है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना हुआ है। भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर उनके सपने को साकार किया है।

कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। संचालन कर रहे महामंत्री टीकम गोस्वामी ने कहा कि महान विचारक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रखर राजनेता रहे।

इस दौरान बुथ अध्यक्ष वेदप्रकाश वर्मा व राजकुमार साहू, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद, शेषनारायण वर्मा, पेखनलाल वर्मा, कृपाल वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, युगल वर्मा, आकाश वर्मा, शीतल वर्मा, मालिकराम वर्मा, चिंताराम साहू, तरुण साहू, कोदा यादव, सन्तु साहू, संजय वर्मा, सुरेश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, ध्वजा वर्मा, उमाशंकर वर्मा, अशोक वर्मा, गेंदलाल वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।