बेमेतरा: बेमेतरा जिला में स्थित लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातक अंतिम एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्राओं के द्वारा वेलकम पार्टी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनिता गौतम सहित समस्त विषयों के सहायक प्राध्यापकों के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही साथ कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। पश्चात महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्राओं के द्वारा प्राचार्य डॉक्टर गौतम एवं समस्त प्राध्यापकों का बैच एवं गुलाल लगाकर के स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर बीए बीकॉम बीएससी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्राओं के द्वारा प्रथम वर्ष पर नवप्रवेशित छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया साथ ही साथ प्रथम वर्ष के छात्रों को यह भी बताया गया कि महाविद्यालय की पढ़ाई कैसी एवं किस प्रकार से करनी चाहिए जिससे उनको सफलता मिल सके इसके साथ छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, कविता, गीत इत्यादि के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करके वेलकम पार्टी के अवसर पर चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर सभी छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समाप्ति पर समाजशास्त्र विभाग की एचओडी श्रीमती श्वेता पावले जी के द्वारा आभार प्रकट किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गौतम ने सभी को सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने लिए धन्यवाद कहा एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित किया।