CRIME NEWS BILASPUR: बिलासपुर। कोटा इलाके के अमने गाँव में स्थित पानी टंकी के पास के एक घर के बंद कमरे में महिला और उनकी दो वर्ष की बच्ची का फंदे पर लटका हुआ लाश मिला है। मृतिका महिला का नाम गीता बाई पति दिनेश यादव उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है। वहीं घटना के वक्त महिला के परिवार लोग शादी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए हुए थे, बताया जा रहा है की महिला की देवर घर पर था।
CRIME NEWS BILASPUR:ससुर कुछ काम से कोटा गया हुआ था ,वहीं घर की कार को लेकर बुकिंग में अमरकंटक गया गया था।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ थाना दो वर्ष की मासूम बच्ची और माँ का फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है। ये पुरा मामला बिलासपुर के कोटा थाना इलाके के ग्राम अमने का बताया जा रहा है।इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
CRIME NEWS BILASPUR: पूरे गाँव में मातम पसर गया
CRIME NEWS BILASPUR: इधर माँ और मासूम बच्ची की मौत की खबर सुनकर पूरे गाँव में मातम पसर गया। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की हर एंगल जांच कर रही। और लोगों से पूछताछ कर रही है।