Raipur Crime

Raipur Crime: चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की घटना, वारदात को अंजाम देने वाले 1 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Raipur Crime: रायपुर। चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 1 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत कुषालपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर पास आरोपी अंकित सोनी उर्फ मिक्की एवं प्रदीप मलिक उर्फ राहुल ने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था ।

Raipur Crime: चैन स्नेचिंग में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा वाहन को आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल एवं सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत कलर्स माल के सामने से चोरी किया था।

Raipur Crime: आरोपियों द्वारा वाहन चोरी व चैन स्नेचिंग की घटना को एक ही दिन में अंजाम दिया गया था। आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल मूलत: हरियाणा का निवासी है। आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल को चैन स्नेचिंग व वाहन चोरी के प्रकरण में तथा आरोपी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु को वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

Raipur Crime: आरोपी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल अपराधिक प्रवृत्ति का है जो पूर्व में भी मोबाईल लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरणों में थाना गंज, सरस्वती नगर, आजाद चौक, कोतवाली एवं न्यू राजेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है ।

Raipur Crime: आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/डी पी/9313 को जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 90,000/- रुपए है ।

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी (थाना पुरानी बस्ती में दर्ज लूट के प्रकरण में)

01.अंकित सोनी उर्फ मिक्की पिता संजय सोनी उम्र 23 साल निवासी सुंदर नगर चौक अमेजिंग मेंस प्वाइंट सुंदर नगर थाना डी डी नगर रायपुर।

02.प्रदीप मलिक उर्फ राहुल पिता वीरेंद्र मलिक उम्र 26 साल निवासी ग्राम दाबोदा थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा। हाल पता – ग्राम भिंबोरी थाना कंडरका जिला बेमेतरा।

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी (थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज वाहन चोरी के प्रकरण में)

01.प्रदीप मलिक उर्फ राहुल पिता वीरेंद्र मलिक उम्र 26 साल निवासी ग्राम दाबोदा थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा। हाल पता – ग्राम भिंबोरी थाना कंडरका जिला बेमेतरा।

02.सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु पिता सैय्यद सिराज अली उम्र 30 साल निवासी नयापारा मस्जिद के पास थाना गोलबाजार रायपुर।

Raipur Crime: कार्यवाही में निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि. सिकंदर कुर्रे, सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, उपेन्द्र कुमार यादव, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, सुरेश देशमुख, आलम बेग, महिपाल सिंह एवं मुनीर रजा तथा थाना पुरानी बस्ती से उनि. शिशुपाल चंद्रवंशी, आर. भुनेश्वर ठाकुर, पवन कन्नौजे तथा चन्द्रेश चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।