IAS Interview question

IAS Interview question: वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं पर भी टिकट नहीं लगता है? 99% लोग नहीं जानते उत्तर !

Featured करियर देश-विदेश

 

IAS Interview question:IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है। IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।

IAS Interview question:अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है ?https://t.co/gBzWZRGhcx . इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता।

IAS Interview question:आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं. दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है।

 

IAS Interview question:कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।

IAS Interview question: IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न

✓ वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं भी टिकट नहीं लगता है? 99% लोग नहीं जानते उत्तर !
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।

🎯 सवाल– ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम नही चढ़ सकते हैं?

उत्तर : ✓ केले के पेड़ पर ।

🎯 सवाल : ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है?

उत्तर : ✓ रेफ्लेसिया ।

🎯 सवाल– वह कौन सा फल है जिसे हम बिना धोए खा सकते हैं?

उत्तर : ✓ केला ।

🎯 सवाल– वह क्या है जिसे हम खोलते नहीं लेकिन बंद जरूर करते हैं?

उत्तर : ✓ अलार्म ।

🎯 सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं सोता है?

उत्तर : ✓ चींटी ।

🎯 सवाल– भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है?

उत्तर : ✓ राजस्थान में ।

🎯 सवाल सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो महीने में एक बार आपके पास आती है लेकिन सिर्फ 24 घंटे बाद वापस भी चली जाती है ?

उत्तर : ✓ तारीख ।

🎯 सवाल : भारत और पाकिस्तान के बीच दूरी कितनी है?

उत्तर : ✓ दोनों देश के बीच कोई दूरी नहीं है। जहां पाकिस्तान खत्म होता है वहीं से भारत शुरू होता है।

🎯 सवाल– वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?

उत्तर : ✓ ऑक्टोपस।

🎯 सवाल– मानव के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां होती है?

उत्तर : ✓ कान में ।

🎯 सवाल– वह क्या है जिसे अंधा भी देख सकता है?

उत्तर : ✓ अंधेरा ।

🎯 सवाल– वह क्या है जिसे सब बच्चे खाते हैं लेकिन पसंद नहीं करते?

उत्तर : ✓ डांट या मार ।

सवाल– फुटबाल में कौन सी गैस भरी जाती है?

उत्तर : ✓ हाईड्रोजन गैस ।

🎯 सवाल : विश्व में किस नदी का पानी सबसे गर्म होता है?

उत्तर : ✓ नील नदी का ।

🎯 सवाल– वह कौन है जिसकी 4 टांगे होती है मगर वह चल नहीं सकता?

उत्तर : ✓ टेबल ।

🎯 सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?

उत्तर : ✓ नमक ।

🎯 सवाल– भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?

उत्तर : ✓ अग्नि- 5

🎯 सवाल– कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

उत्तर : ✓ मेंढक ।

सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
👉 नवजात शिशु का ।