PM Modi

PM Modi Breaking: पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, वाकई खतरा या किसी ने किया मजाक, जानिए

ट्रेंडिंग देश-विदेश राजनीति समाचार

 

नई दिल्ली। PM Modi Breaking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)24 अप्रैल सोमवार को केरल दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले मिले एक पत्र के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप की स्थिति है। पत्र में सुसाइड बम से पीएम मोदी की हत्या करने की धमकी दी गई है।

PM Modi Breaking: कोच्चि के किसी शख्स द्वारा कथित रूप से मलयालम में लिखा गया पत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के कार्यालय में मिला है। सुरेंद्रन ने चिट्ठी को पुलिस को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।

 

PM Modi Breaking: वाकई खतरा या किसी ने किया मजाक

 

पत्र में एन के जॉनी नाम के व्यक्ति का पता लिखा गया था, जहां पुलिस पहुंच चुकी है। पत्र में लिखा गया है कि पीएम मोदी के साथ भी वही होगा जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ हुआ था। हालांकि कोच्चि के मूल निवासी जॉनी ने पत्र लिखे जाने से इनकार किया, लेकिन आरोप लगाया कि यह उनके खिलाफ साजिश है।

PM Modi Breaking: जॉनी ने मीडिया को बताया कि पुलिस उनके घर आई थी और पत्र के बारे में पूछताछ की थी। पुलिस ने मेरी लिखावट से पत्र का मिलान किया है। पुलिस को भी लग रहा है कि इस हरकत के पीछे कोई और है। हो सकता है कि वह व्यक्ति मुझसे द्वेष रखता हो। मैंने उन लोगों के नाम साझा किए हैं जिन पर मुझे शक है।

PM Modi Breaking: इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित वीवीआईपी सुरक्षा योजना को लीक करने के लिए राज्य पुलिस की आलोचना की है। उन्होंने कहा, धार्मिक चरमपंथी संगठन केरल में बहुत मजबूत और सक्रिय हैं।

PM Modi Breaking: राज्य के खुफिया प्रमुख की रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई है। इसमें प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), SDPI और माओवादियों सहित कई संगठनों का जिक्र है, लेकिन राज्य सरकार इन संगठनों को बचा रही है।

 

READ MORE: CG CRIME: आखिर मैंने क्या बिगाड़ा था…मां.. पापा….एक ही परिवार के तीन लोगों की मिली लाश….क्यों उठाया खौफनाक कदम…