Japan News:

Japan News: इस रेस्टोरेंट में थप्पड़ खाने क्यों जाते है लोग, देखें मजेदार वीडियो

Featured ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

Japan News: जापान: क्या आप जानते हैं कि लोग रेस्टोरेंट में थप्पड़ खाने पहुंचते हैं. ये बात आपको सुनकर जरूर अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. रेस्टोरेंट का नाम Shachihokoya-ya है जो जापान के नागोया में स्थित है। इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यहां लोग यहां पैसे देकर थप्पड़ खाते हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिलाएं रेस्टोरेंट में पहुंचे लोगों को थप्पड़ मार रही हैं। यह वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

Japan News: थप्पड़ खाने के लिए लोग 300 जापानी येन (170 रुपये) चुकाते हैं। किमोनो पोशाक वाली वेट्रेस इच्छुक ग्राहक के चेहरे पर अपनी हथेलियों से थप्पड़ मारती हैं। अगर ग्राहक किसी चुनिंदा स्टाफ से थप्पड़ खाना चाहता है तो 500 येन (283 रुपये) का अधिभार भी है।

 

Japan News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर कर बैंकॉक लाड नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ”यह शाचिहोकोया है – नागोया में एक रेस्तरां हैं जहां आप 300 येन के लिए ‘नागोया लेडीज़ स्लैप’ नामक मेनू आइटम खरीद सकते हैं।” अपलोड किए जाने के बाद ही यह रेस्टोरेंट चर्चाओं में आ गया।

Japan News: रेस्टोरेंट ने थप्पड़ मरने की शुरुआत साल 2012 में की थी। पहले एक साधारण महिला स्टाफ ने थप्पड़ मारने की शुरुआत की थी लेकिन बाद में डिमांड बढ़ने पर थप्पड़ मारने के लिए कई स्टाफ रख लिए गए। इसको लेकर कई बार विवाद भी चुका है लेकिन अब रेस्टोरेंट की तरफ से साफ़ कर दिया गया है कि रेस्टोरेंट ने अब अपनी फेस-स्मैकिंग सेवा बंद कर दी है। लोगों से आग्रह किया कि वे थप्पड़ खाने की उम्मीद करके न आएं।