रायपुर: श्रीरामजन्मभूमि में रामलला की प्रतिष्ठा के लिए पांच सौ साल की प्रतीक्षा का अंत उस समय हो गया, जब उन्हें नए मंदिर के गर्भगृह में कूर्म शिला पर प्रतिष्ठित कर दिया गया।
पूरे देश के लिए 22 जनवरी का दिन अहम था। सब रामलला का दर्शन करने बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो सभी का सपना पूरा हो गया। सभी लोग टीवी की ओर टकटकी लगाए बैठे थे। सभी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखा। भगवान राम का दर्शन किए।
वहीं इस अवसर पर ग्राम दयालपुर में श्री राम जन्मोत्सव कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासी द्वारा जय श्री राम ….जय श्री राम …अयोध्या धाम की जय… जय श्री राम के नारे लगाते रहे। इस दौरान लोंगों की भीड़ देखने को मिला।