Ram Mandhir: रायपुर: अयोध्या के राम मंदिर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस ऐतिहासिक समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है।
Ram Mandhir: करोड़ों लोग टेलीविजन और आॅनलाइन मंचों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। यह मंदिर समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह विधिपूर्वक संपन्न हुआ।
Ram Mandhir: वहीं अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम नेवसा में भुवन साहू द्वारा राम जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया। इस दौरान भंडारे के साथ कई आयोजन की किए गए। वहीं ग्राम कुरा में राम जन्मोत्सव जुलूस निकाला गया। इसके साथ ही ग्राम वासी के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया।