Kondagaon News:कोण्डागांव: कोण्डागांव जिला मुख्यालय के जामपदार निवासी मासाराम के दो नाबालिक बच्चे 14 वर्षीय अर्जुन पोयाम और 9 वर्षीय मनीष पोयाम 30 जून से लापता है। जिसकी सूचना मासाराम के द्वारा सिटी कोतवाली कोण्डागांव में 5 जुलाई को किया गया,मामले पर कोंडागांव पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर पता तलाश शुरू कर दिया है।
Kondagaon News: इस बारे में नाबालिक बच्चों के पिता मासाराम पोयाम ने बताया कि दोनों बच्चे अपनी मां के साथ कोण्डागांव के डीएनके कॉलोनी में आये हुये थे, घर वापसी के दौरान दोनों बच्चे अचानक ही भाग कर कहीं चले गए। दोनों बच्चों की मां गूंगी और बहरी होने के चलते किसी को आवाज देने में सक्षम नहीं थी, तब से बच्चों का अता-पता अभी तक नहीं चल पाया है। बच्चों के लापता होने से माता और पिता बहुत परेशान है।
Kondagaon News: इस बारे में कोतवाली प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि 5 जुलाई को बच्चों के पिता मासाराम पोयाम ने थाना उपस्थित होकर बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद से कोण्डागांव पुलिस दोनों बच्चों को ढूंढ रही है। परंतु बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है ।