CG NAXAL NEWS : छत्तीसगढ़ में नक्सल घटनाओ को रोकने और नक्सली फंडिंग पर लगाम लगाने पुलिस विभाग लगातार प्रयास कर है बीते दिन मोहला मानपुर में नक्सली फंडिंग से जुड़े 4 नक्सली सहित एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है जिनके कब्जे से कई ऐसे इनपुट मिले हैं, जिससे पुलिस को नक्सली फंडिंग यानी मनी ट्रेल को समाप्त करने में काफी सहायता मिलेगी
CG NAXAL NEWS : वहीँ नक्सली मुठभेड़ में सैकड़ो हथियार भी नक्सलियों से जब्त किया जाता है लेकिन वो हथियार कहाँ से आये इसकी पहचान काफी मुश्किल होती है , लेकिन अब इन हथियारों की पहचान करने छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश में हथियारों पर बारकोड पंच करने की तैयारी भी चल रही है, इस बार कोड से यह भी पता चल पाएगा कि नक्सली जो हथियार उपयोग कर रहें है उसकी तस्करी किस प्लांट से हो रही है।