Action taken on LED light and traffic rule violation, summons of Rs 15,500 collected from 17 drivers

LED लाइट और यातायात नियम उल्लंघन पर कार्रवाई, 17 वाहन चालकों से 15,500 रुपये समन वसूला गया

Featured

LED लाइट और यातायात नियम उल्लंघन पर कार्रवाई, 17 वाहन चालकों से 15,500 रुपये समन वसूला गया

बचेली, फकरे आलम। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर दंतेवाड़ा यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज 14 वाहनों पर अवैध रूप से एलईडी लाइट लगाने और 3 वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट नहीं पहनने पर कुल 17 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 15,500 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद साहू के नेतृत्व में की गई। भारी मात्रा में LED लाइटें जब्त की गईं। चालकों को दोबारा नियम न तोड़ने, हेलमेट/सीट बेल्ट उपयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा नाबालिगों को वाहन न सौंपने की समझाइश दी गई।