actor Anuj Sharma joins BJP

actor Anuj Sharma joins BJP : एक्टर अनुज शर्मा समेत इन हस्तियों ने थामा बीजेपी का दामन, इधर-सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

actor Anuj Sharma joins BJP : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज भाजपा के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है जिससे उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मदद मिलने के आसार बढ़ गए हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार और पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उनेक साथ ही पद्मश्री पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले समेत कई समाजसेवी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

actor Anuj Sharma joins BJP :भाजपा में प्रवेश करने को लेकर वीआरएस लेने वाले नीलकंठ टेकाम के नाम की भी काफी चर्चा हो रही थी लेकिन फिलहाल वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रभारी ओम माथुर , पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामी हस्तियों ने भाजपा में प्रवेश किया है।

actor Anuj Sharma joins BJP :भाजपा दफ्तर में आज जश्न का माहौल है। पद्मश्री अनुज शर्मा , पद्मश्री राधे श्याम बारले , पूर्व आईएस सतपाल सिंह त्यागी , पटेल समाज के प्रमुख राजेंद्र नायक , विजय कुमार ध्रुव , रायपुर नगर निगम निर्दलीय पार्षद अमर बंसल , हाई कोर्ट अधिवक्ता निशांत श्रीवास्तव के साथ कई प्रोफेशनल , व्यापारी , अधिवक्ता और कलाकार समेत 300 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए। बता दें, 15 मई 1976 को भाटापारा में जन्में अनुज शर्मा ने 40 से ज्यादा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बतौर मुख्य कलाकार अभिनय किया है।

 

READ MORE: BOLLYWOOD WEB : इस एक्ट्रेस डिलीवरी के वक्त् बढा खतरा ! मां और बच्चे मे किसी एक कि बचाना पड सकती थी जान

actor Anuj Sharma joins BJP :अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

actor Anuj Sharma joins BJP :छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज किया है. सीएम ने कहा, वे तो पहले ही उनके साथ थे. रमन सिंह जी के चिरंजीव के साथ सीएम हउस बैठे रहते थे. उनके दोस्ताना संबंध थे. आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात है.

 

 

READ MORE: Pendra Nagar Panchayat: घोटालों का केंद्र बना पेंड्रा नगर पंचायत: अध्यक्ष के आँखों के नीचे हो रहा सब खेल, अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी की तर्ज़ पर चल रहा पेंड्रा नगर पंचायत: पंकज तिवारी