Gold Price Today

Gold Price Today : Gold अभी नहीं तो कभी नहीं, सोना खरीदने से पहले पढ़े ये खबर, देखें ताजा अपडेट

Featured जुर्म बिजनेस

 

Gold Price Today : नई दिल्ली। देश में महंगाई आसमान छू रहा है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस आदि का कीमत तेजी से बढ़ रहा है। वहीं अब सोना चांदी भी खरीदना महंगा हो गया है। वहीं आज कि बात करें तो सोने की कीमत में कमी आई है।

Gold Price Today : सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। यह मौका आपका अपने रिश्तों को और मजबूत करने है। अपनों सोना गिफ्ट करिये। साथ शादी ब्याह में सोना आवश्यक भी हो जाता है।

 

Gold Price Today : सराफ बाजार में काफी भीड़

 

Gold Price Today : इस बीच खबर आ रही सोने की कीमतों में आयी गिरावट के बाद सराफ बाजार में काफी भीड़ लग गई है. अगर भाई तक आप सोना खरीदने का मन नहीं बनाये हैं तो देरी बिलकुल मत करिये।

 

Gold Price Today : 60000 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया

Gold Price Today : आपको बता दें कि सोना अपने उच्चतम स्टार से 1500 रुपये की कमी के साथ कारोबार कर रहा है. वही चंडी में काफी गिरावट देखने को मिल रहा है. सराफा बाजार में सोना उच्चतम स्तर से करीब 1500 रुपये प्रति 10 कम यानी 60000 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया है.

 

READ MORE: AUTO MOBILE WEB : अगर आपकी कार में ये 5 सेंसर हैं तो आपकी कार स्मार्ट है

 

Gold Price Today : सोना में यह इन्वेस्ट का भी अच्छा मौका

 

Gold Price Today : सोना में यह इन्वेस्ट का भी अच्छा मौका है.सोना खरीदने से पहले सभी कैरेट का भाव अवश्य चेक कर लें. अन्यथा धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. बाजार में 60142 रुपये, 23 कैरेट 59901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।

 

READ MORE: actor Anuj Sharma joins BJP : एक्टर अनुज शर्मा समेत इन हस्तियों ने थामा बीजेपी का दामन, इधर-सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान