Amazon Sale : क्या आप बेहतरीन और दमदार वाशिंग मशीन की तलाश कर रहे हैं. अगर आपका जवाब हां है. तो हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आये हैं. जिससे आप 16 रूपये तक की छूट में Front Load Washing Machines को अपने घर ले जा सकते हैं. इस वाशिंग मशीन डिटर्जेंट और पानी की बचत भी होने वाली है. जिससे आप अभी तक हलकान थे. तो है न ये दमदार और पावरफुल।
Amazon Sale : ऑनलाइन प्लेटफार्म में Amazon Sale On Front Load Washing Machines चल रहा है. जहां से आप 7kg की वॉशिंग मशीन 41 फीसदी छूट के साथ खरीद सकते सकते हैं. इस Amazon Sale Offer में आप बिना भुगतान के भी सामान घर ले जा सकते हैं. इस ऑनलाइन खरीदी में EMI से आप सामान खरीद सकते हैं. साथ ही आकर्षक बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है.
Amazon Sale : जिद्दी से जिद्दी दाग धुल जाते हैं.
Amazon Sale : इस वाशिंग मशीन में कई तरह के प्रोग्राम मिलते हैं. जिसमें जिद्दी से जिद्दी दाग धुल जाते हैं. अब इस Amazon Sale Todays डील के बारे में विस्तार से जानते हैं। इस Havells Lloyd washing machine की कीमत 36,990 रुपए है. जिसे आप Amazon Sale Offer में 41 प्रतिशत के साथ अपना बना सकते हैं. यह वाशिंग मशीन 5-स्टार रेटिंग के साथ आ रहा है. इसमें 6 मोशन डाइरेक्ट ड्राइव दिया जा रहा है. इसकी एमआरपी 46,990 रुपए है.
READ MORE: CG News: महिला कांग्रेस ने की विधानसभा वार प्रभारियों की नियुक्ति, देखें सूची