Arshdeep Singh:मुंबई: शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के बीच आईपीएल का 31वां मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाडी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने वो कारनामा कर दिखाया जो बड़े से बड़ा दिग्गज और तेज गेंदबाज भी न कर सका। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शनिवार के मैच में दो गेंदों में लगातार दो विकेट लिए। अब आप सभी को लग रहा होगा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। यह बात इसलिए बड़ी है क्योंकि अर्शदीप सिंह ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर मैच तो जीता ही दिया, साथ ही दोनों गेंदों में ऐसी गेंदबाजी की कि मिडिल स्टंप ही बीच से टूट गया।
Arshdeep Singh:मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी। तब पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई। उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया। फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने कोई भी रन नहीं दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड किया और मिडिल स्टंप भी तोड़ दिया। फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्टंप तोड़ते हुए नेहाल वडेरा को क्लीन बोल्ड किया। इस बार स्टंप टूटकर दूर जाकर गिरा।
Arshdeep Singh:इस स्टंप के टूटने से BCCI को लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। बताया जाता है कि एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 40,000 डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपए है। इस विकेट तोड़ परफॉर्मेंस से हर जगह अर्शदीप सिंह की चर्चा हो रही है। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा -“मुझे नहीं लगता कि मुझे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए। अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की।”उन्होंने अपना पर्पल कैप भी अर्शदीप सिंह को दे दिया।
Arshdeep Singh:8 विकेट के नुक्सान पर 214 रन बनाए
Arshdeep Singh:इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 8 विकेट के नुक्सान पर 214 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स ने मुंबई की टीम को जीतने के लिए 215 रनों का टारगेट दिया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार नहीं रही। जब ओपनर ईशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने पारी को संभाला लेकिन 44 रन बनाकर वे आउट हो गए।
Arshdeep Singh broke the middle stump twice.#MIvPBKS #PBKSvsMI pic.twitter.com/zodI4EeBlT
— Cricket With Abdullah 🏏 (@Abdullah__Neaz) April 23, 2023
Arshdeep Singh:2 छक्के और 4 चौके लगाए
Arshdeep Singh:पिछले मैच में आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन कर टीम को मैच जिताने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। पहले 2 ओवरों में कम रन देने के बाद उनका तीसरा ओवर महंगा साबित हुआ। उन्होंने पारी के 16वें ओवर में 31 रन दिए। सैम करन और हरप्रीत भाटिया ने उनके ओवर में 2 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने IPL के इस सीजन में सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के यश दयाल की बराबरी की। यश ने कोलकाता के खिलाफ 31 रन ही दिए थे जिसमे रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़ कर टीम को शानदार जीत दिलाई थी।