Assistant Engineer Bhopal

Assistant Engineer Bhopal: छापे में बड़ा खुलासा: इंजीनियर मैडम के ठाठ देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, 30 हजार सैलरी, 30 लाख का टीवी!, थार समेत 10 लग्जरी कारें

Featured जुर्म ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

Assistant Engineer Bhopal: भोपाल: भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जब लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला असिस्टेंट इंजीनियर के घर छापामार कार्रवाई की तो आंखें फटी रह गई। 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली हेमा की दौलत का अंदाजा सिर्फ एक बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर से मिले सिर्फ एक टीवी सेट की कीमत ही 30 लाख रुपये है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि 13 साल की नौकरी में बेशुमार संपत्ति बनाई। इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान इंजीनियर मैडम के घर 50 विदेशी कुत्ते, थार समेत 10 लग्जरी कारें भी मिली है।

 

READ MORE: liquor scam: शराब घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा, शराब कारोबारी के बैंक खातों ने उगलने लगी सच्चाई, ईडी ने इतने करोड़ किया सीज…पूरी सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग

Assistant Engineer Bhopal: बता दें कि मध्य प्रदेश में गुरुवार को मारे गए लोकायुक्त पुलिस के छापे से हर कोई भौचक्का है। इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर से बेशुमार संपत्ति मिली है। 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली हेमा की दौलत का अंदाजा सिर्फ एक बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर से मिले सिर्फ एक टीवी सेट की कीमत ही 30 लाख रुपये है।

 

 

Assistant Engineer Bhopal: लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, संविदा पर नौकरी करने वाली सहायक इंजीनियर हेमा मीणा का मासिक वेतन 30 हजार रुपये है. लेकिन उसने 13 साल की नौकरी में आय से 232% अधिक संपत्ति अर्जित कर ली। वेतन के हिसाब से हेमा की संपत्ति ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपये होनी चाहिए थी।

 

READ MORE: Baba Bageshwar Dhirendra Shastri: क्या आप जानते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक कथा के लिए कितना लेते हैं फीस, पढ़िए खबर….जानिए लाखों भीड़ की क्या है वजह