Pandit Dhirendra Shastri: कवर्धा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राजधानी रायपुर में 5 दिवसीय हनुमंत कथा का आज समापन है। हनुमंत कथा सुनने लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अब पं धीरेन्द्र शास्त्री 28 जनवरी को कवर्धा में कथा करेंगे। कथा आयोजन स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया में 28 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा। Pandit Dhirendra Shastri

Bageshwar Dham in Raipur: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 23 जनवरी को रायपुर में, 40 एकड़ जमीन में मंच तैयार, इस दिन लगेगा दिव्य दरबार

Featured धर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Bageshwar Dham in Raipur: रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजधानी रायपुर के विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा रोड गुढ़ियारी में हनुमंत कथा सुनाने आएंगे। पांच दिवसीय हनुमंत कथा के साथ वे दिव्य दरबार लगाकर श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनेंगे।

Bageshwar Dham in Raipur: इसके लिए 40 एकड़ क्षेत्र में भव्य पंडाल बनाया जाएगा, जिसकी खासयित ये रहेगी, कि प्रमुख द्वार पर रामभक्त हनुमान की गदा नजर आएगी। वहीं कथा मंच पर सीना चीरकर अपने ईष्टदेव का दर्शन कराते हनुमान की विशाल आकृति श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। 23 से 27 जनवरी तक आयोजित हनुमंत कथा को भव्य बनाने आयोजन समिति जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है।