Bemetra News: Murder of a minor in a love affair: Girl's family accused of murder, villagers gheraoed the collectorate

Bemetra News : प्रेम प्रसंग में नाबालिग का मर्डर : लड़की के घर वालों पर हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

Featured जुर्म

Bemetra News : प्रेम प्रसंग में नाबालिग का मर्डर : लड़की के घर वालों पर हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

Bemetra News : बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से लव अफेयर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने लड़की के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मामले को भ्रमित करने के लिए गांव के ही पेड़ पर लड़के को फांसी पर लटका दिया गया, ताकि आम जनों को यह लग सके कि युवक ने ही आत्महत्या की है. इस मामले को लेकर आज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. पूरा मामला नवागढ़ विधानसभा के ग्राम अमलडीका का है.

Bemetra News : मृतक के परिवार वालों का कहना है कि मेर बेटा आत्महत्या नहीं की है. लड़की के परिवार वालों ने उनकी हत्या की है. कई सबूत मौके पर मिले हैं. पुलिस मामले को दबा रही है. इस मामले में एसपी ने कहा, निष्पक्ष जांच होगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों और मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक नाबालिक युवक का गांव के ही एक नाबालिक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजरी और षड्यंत्र पूर्वक लड़के को बुलाकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाए हैं.