औंछा: एक दुकानदार को अपने काम के पैसे मांगने पर पुलिस कर्मी से पिटाई मिली। दुकानदार ने फोटो स्टेट के लिए अपने दो रुपये मांगे लेकिन सिपाही ने दुकानदार का हाथ मरोड़ कर उसे थप्पड़ मार दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जैसे ही प्रसारित हुआ, तो एसपी ने आरोपित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना औंछा के गांव नगला पाल निवासी सुमित कुमार औंछा में फोटो स्टेट की दुकान संचालित करते है। सोमवार को वह दुकान पर थे, तभी थाने सिपाही विक्रम सिंह फोटो स्टेट कराने के लिए आया।
गाली गलौज करने के बाद सिपाही ने दुकान बंद कराने की धमकी दी। विरोध पर दुकानदार के साथ मारपीट की। हाथ मरोड़ कर हड्डी तोड़ने की कोशिश की। सिपाही झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर चला गया। घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं एसओ धर्मेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र मिलने से इन्कार किया है। बताया जा रहा है सिपाही के हाथ मरोड़ने के बाद दुकानदार का हाथ फ्रैक्चर हो गया था।
मैनपुरी में एक वर्दी वाले की गुंडई देखिये!
सिपाही ने एक जनसेवा केंद्र संचालक को कई तमाचे जड़ दिए उसका दोष बस इतना ही था कि उस गरीब ने फोटोस्टेट के पैसे मांग लिए थे!@Uppolice सारी गर्मी गरीबों पर ही क्यों निकलती है अपराधियों को देखकर तो इनके पांव कांपने लगते हैं! @BhimArmyChief pic.twitter.com/4WILwSLYOc
— Komal karanwal (@Komal_karanwal) April 4, 2023