CG liquor scam

CG liquor scam: शराब घोटाला: एपी त्रिपाठी सलाखों के पीछे, 2 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को ED ने किया तलब

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

liquor scam: रायपुर: शराब घोटाला मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं.वहीं आज आबकारी विभाग के बड़े अफसर एपी त्रिपाठी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

liquor scam: बता दें शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के बड़े अफसर एपी त्रिपाठी को ईडी ने अब तक अपनी कस्टडी में रखा था। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से अब 7 दिन के रिमांड पर त्रिपाठी को जेल भेज दिया गया है।

liquor scam: प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अधिवक्ता सौरभ पाण्डेय ने बताया, 2 जून को फिर से एपी त्रिपाठी को पेश किया जाएगा। इसी दिन अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और त्रिलोक ढिल्लों को भी अदालत लाया जाएगा।

 

 

CG liquor scam
CG liquor scam

ईडी के मुताबिक एपी त्रिपाठी का रोल दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में बहुत महत्वपूर्ण था। सरकारी विभाग का इस्तेमाल मुनाफाखोरी के लिए करने में त्रिपाठी ने सहयोग किया। शराब कारोबारियों से रिश्वत भी ली। फिलहाल इस मामले में अनवर, त्रिलोक ढिल्लन नितेश पुरोहित पहले से ही जेल में हैं।

 

liquor scam: 2 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को ED ने किया तलब, हो सकता है बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मामलें में एक नई जानकरी सामने आ रही है। ईडी ने अनवर ढेबर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आबकारी विभाग के कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया गया है। सभी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

 

READ MORE: Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने नहीं सुलझाया ये मसला तो खिताब हो जाएगा सपना, गावस्कर ने कर दी ये भविष्यवाणी

 

liquor scam: मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी विभाग के 2 दर्जन से अधिक के करमचैयों को पूछताछ के लिए दफ्तार बुलाया है। मामलें में अबतक कई गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में केस को बढ़ाने वाली कड़ियों को सुलझाने के लिए पूछताछ जारी है।

 

READ MORE:airlines flight: 194 लोग थे सवार, यात्री ने खोल दिया फ्लाइट का इमरजेंसी गेट, 650 फीट की ऊंचाई पर, देखें वीडियो