airlines flight: नई दिल्ली:साउथ कोरिया की एशियाना एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने बीच हवा में फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट गेट खोल दिया. ये घटना लैंडिंग से कुछ देर पहले हुई. उस समय फ्लाइट करीब 650 फीट की ऊंचाई पर थी. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. एशियाना एयरलाइंस इस मामले की जांच कर रही है.
airlines flight: रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है. एयरबस A321-200 में 6 क्रू मेंबर्स और 194 यात्री सवार थे. यह डोमेस्टिक फ्लाइट राजधानी सियोल से लगभग 240 किमी दक्षिण-पूर्व में डेगू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, जब फ्लाइट हवा में करीब 200 मीटर (650 फीट) की उंचाई पर थी, तभी इसके इमरजेंसी एग्जिट के पास बैठे एक यात्री ने गेट खोल दिया. साउथ कोरिया की समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ ने बताया कि 9 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
airlines flight: साउथ कोरिया की समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ ने घटना का एक वीडियो शेयर किया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बीच हवा में फ्लाइट की इमरजेंसी एग्जिट गेट खुलने से तेज़ हवा से सबकुछ अस्त-व्यस्त होने लगता है. सीट के कवर और यात्रियों के बाल बेतहाशा फड़फड़ा रहे हैं. चीजें गिर रही हैं. कुछ यात्रियों को डर से चिल्लाते देखा जा सकता है.
दक्षिण कोरिया के दाएगू एयरपोर्ट पर उतरने की तैयारी कर रहे एशियाना एयरलाइंस के विमान का दरवाज़ा एक मुसाफ़िर ने खोल दिया!
विमान सुरक्षित उतार लिया गया। कई मुसाफ़िरों को साँस की दिक्कत जैसी समस्याओं के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरवाज़ा खोलने वाले मुसाफ़िर से पूछताछ pic.twitter.com/6iDWpOMYIJ
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 26, 2023
READ MORE: CG IPS Transfer: कई पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला, दुर्ग SP अभिषेक पल्लव यहां भेजे गए, देखें लिस्ट