Bilaspur News: Case related to electricity dispute: Councilor accused of having affair with a woman, alleged journalists demanded 50 thousand rupees in exchange for stopping the viral video, FIR registered

Bilaspur News :बिजली विवाद से जुड़ा मामला: पार्षद पर महिला से संबंध का आरोप, वायरल वीडियो रोकने के बदले कथित पत्रकारों ने मांगे 50 हजार, FIR दर्ज

Featured जुर्म

Bilaspur News :बिजली विवाद से जुड़ा मामला: पार्षद पर महिला से संबंध का आरोप, वायरल वीडियो रोकने के बदले कथित पत्रकारों ने मांगे 50 हजार, FIR दर्ज

Bilaspur News :बिलासपुर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद भरत कश्यप ने चार कथित पत्रकारों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि पत्रकारों ने उनके एक महिला से अवैध संबंध होने की खबर वायरल न करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी। नेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bilaspur News :भरत कश्यप का कहना है कि दो दिन पहले पत्रकार नीरज उर्फ अप्पू शुक्ला, संतोष मिश्रा, जिया उल्लाह खान और एक अन्य व्यक्ति उनके नेहरू नगर स्थित कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद का एक महिला से अवैध संबंध है और इसका एक वीडियो उनके पास मौजूद है। आरोप है कि पत्रकारों ने वीडियो वायरल न करने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर कथित पत्रकारों ने वीडियो और संबंधित खबर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Bilaspur News :भरत कश्यप ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया और सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कथित पत्रकारों के खिलाफ अवैध वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Bilaspur News :इस मामले में एक अन्य मोड़ उस समय आया जब कस्तूरबा नगर निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि उनके घर की बिजली बंद होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने विवाद करते हुए उनके घर पर पत्थरबाजी की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष को थाने बुलाया, जहां महिलाओं ने उस पर पार्षद भरत कश्यप से अवैध संबंध होने और राशन कार्ड न बनाए जाने के आरोप लगाए।

Bilaspur News :महिलाओं के यह बयान 21 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद मानसिक तनाव में आकर पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज के बाद छुट्टी मिलने पर पुलिस ने उसके बयान के आधार पर आकाश दरयानी, मोनू ठाकुर, रामप्रसाद धीमर समेत तीन महिलाओं के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।