biranpur case

Biranpur violence case: बिरनपुर हिंसा मामले में घर को आग लगाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार,

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

बेमेतरा। Biranpur violence case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर हिंसा मामले में घर को आग के हवाले करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बिरनपुर में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद गांव में तनाव बढ़ गया था। इसी बीच भीड़ ने गुस्से में एक घर को फूंक दिया था, जहां ब्लास्ट भी हुआ था।

Biranpur violence case: बेमेतरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 10 अप्रैल 2023 को बिरनपुर गांव के एक मकान में दोपहर करीबन 2:00 बजे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। इस घटना पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 90/ 23 धारा 436,34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

Biranpur violence case: मामले की जांच के दौरान इस मामले में 5 आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने से प्रकरण में धारा 147 ,148, 149 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अजय रजक पिता कृष्ण रजक उम्र 23 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़, प्रवीण कुमार साहू पिता काशीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़, संदीप साहू पिता परसराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी रामहेपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, प्रदीप रजक पिता अनुज रजक उम्र 21 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़ और दिनेश रजक पिता जनक रजक उम्र 23 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़ शामिल हैं।

 

READ MORE: बिलासपुर में राज्य स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ खेल एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ गठन कर प्रतिवर्ष करेगा आयोजन – कमल वर्मा