bollywood sadness

bollywood sadness : बच्चन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, जया का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल

Featured मनोरंजन

 

bollywood sadness : बालीवुड Bollywood इंडस्ट्री पर एक के बाद दुखों का पहाड़ गिर रहा है। अभी हाल ही में सतीश कौशिक का निधन हुआ है। जिससे अभी बालीवुड Bollywood इंडस्ट्री उबर नहीं पाया है। और अब इस मशहूर हस्ती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिससे बच्चन परिवार, धर्मेन्द्र सहित बड़ी हस्तियां शोकाकुल हो गये हैं। साथ ही चिंतित हो गये हैं कि बालीवुड को किसकी नजर लग गई है। जो एक के बाद एक बड़ी हस्तियां दुनिया को अलविदा कह रहे हैं।

बॉलीवुड से खबर आ रही है डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा नहीं रही। उनका निधन हो गया है। पामेला चोपड़ा के अंतिम संस्कार में शामिल होने पूरा बालीवुड उमड़ पड़ा था। इतना ही नहीं पामेला चोपड़ा बालीवुड के दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा की धर्म पत्नी थीं। पामेला ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

bollywood sadness : एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सासू मां पामेला चोपड़ा Pamela Chopra के निधन के समाचार से बालीवुड उबर नहीं पा रहा है। आपको बता दें कि बच्चन परिवार के साथ यशराज परिवार का घरेलू संबंध रहे हैं। जिसके चलते बच्चन परिवार इस दुख से उबर नहीं पा रहा है।

bollywood sadness : फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं

bollywood sadness : यश चोपड़ा निर्देशित दीवार, त्रिशूल, सिलसिला, कभी कभी और काला पत्थर जैसी फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। पामेला चोपड़ा डायरेक्टर यश चोपड़ा की धर्म पत्नी होने के साथ ही एक जानी-मानी सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं।

 

READ MORE: Bore Baasi: क्या होता है बोरे बासी, सिर्फ गरीबों का खाना नहीं, सेहत की दौलत का राजा है बोरे बासी…जानिये