bumper offer 5G phone

bumper offer 5G phone! मात्र 10000 हजार में घर ले जायें ये 5G फोन, सेल में बंपर ऑफर

Featured टेक्नोलॉजी देश-विदेश

 

bumper offer 5G phoneअगर आप सस्ता स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं। वो भी 5G तो हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आयें हैं। आनलाइन शॉपिंग बाजार फ्लिपकार्ट Flipkart पर सेल चल रही है। जहां बंपर ऑफर bumper offer दिये जा रहे हैं। आप भी अपने मनपंसद स्मार्ट फोन कम से कम कीमत में घर ले जा सकते हैं।

bumper offer 5G phone आपका पसंदीदा स्मार्ट फ़ोन Oppo Reno 8 Pro 5G भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. बिलकुल देरी मत करिये। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी का रैम 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्ट फोन की कीमत 52,999 रुपये है। जिसे आप मात्र 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। आज हम आपको इसे कैसे 10 हजार में खरीदा जा सकता है। पूरी विस्तार से बताने जा रहे हैं।

bumper offer 5G phone 52999 रुपये वाले इस स्मार्ट फोन को फ्लिपकार्ट सेल Flipkart Sale में डिस्काउंट के बाद 45999 रुपये रह जाती है। वहीं तीन हजार रुपये का बैंक Offer दिया जा रहा है। इस फोन में कुल छूट 10 हजार रुपये तक हो जाती है।इस स्मार्टफोन में दो कलर option- दिया गया है। पहला ग्लेज्ड ब्लैक और दूसरा ग्लेज्ड ग्रीन।

bumper offer 5G phone इस स्मार्ट फोन में तीन रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्रायमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इनबिल्ट किया गया है।

 

READ MORE: Rahul Gandhi Breaking: मानहानि केस मामले कोर्ट का बड़ा फैसला, राहुल गांधी ने दोषसिद्धि और सजा पर रोक की मांग की थी