vio

Vivo T2 5G: दो स्मार्टफोन्स की झलक, Vivo ला रहा सबसे किफायती 5G Smartphone, डिजाइन देख हो जाएंगे दिवाने

Featured टेक्नोलॉजी देश-विदेश बिजनेस

 

Vivo T2 5G: नई दिल्ली: अब Flipkart पर T2 5जी सीरीज के लिए एक लैंडिंग पेज लाइव हुआ है. इमेज में दो स्मार्टफोन्स की झलक नजर आ रही है. इन दोनों फोन का नाम Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G हो सकता है. ऊपर जो आपको तस्वीर नजर आ रही है, वो Vivo T2 5G और T2x 5G की ही है.Vivo इस महीने अपनी T2 Series को लॉन्च करने वाला है. हाल ही में आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था. आइए जानते हैं Vivo T2 5G के बारे में डिटेल में…

 

Vivo T2 5G Series to Launch in April, Will Be Priced Under Rs. 20,000:  Report | Technology News

Vivo T2 5G: रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo T2 5G और T2X 5G फोन FHD+ डिस्प्ले के साथ आएंगे. फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा. टी2 में स्नैपड्रैगन 695 की सुविधा होने की उम्मीद है, जबकि टी2एक्स के डायमेंसिटी 700 से लैस होने की संभावना है.

Vivo T2 price leaked before launch, specifications officially confirmed
Vivo T2 5G: दोनों स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये ($243) से कम होने की संभावना है. T2x के वीवो के सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक के रूप में आने की संभावना है. T2 5G सीरीज की पूरे फीचर्स अब तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन आने वाले समय में फोन के बारे में सबकुछ सामने आ जाएगा.

 

READ MORE: CG Employee News: कर्मचारियों के वेतन में इस माह होगी देरी… जानिये क्यों …