CBI raids MLA house : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम नहीं हुई कि उनके करीबी विधायकों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। आज मंगलवार को RJD विधायक के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में विधायक किरण देवी के आरा और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
READ MORE: WORLD WEB : PAK के इन ब्रांड की दुनिया में डिमांड… आप भी करते होंगे इस्तेमाल!
CBI raids MLA house:इस मामले में आज सीबीआई की टीम ने देशभर में ताबड़तोड़ 9 जगहों पर छापेमारी की है। टीम की सुरक्षा के लिए एक बस CRPF जवान भी पहुंचे हुए हैं। किरण देवी बालू कारोबारी अरुण यादव की पत्नी हैं और आरा के संदेश से विधायक भी हैं।
CBI raids MLA house:बता दें कि लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच में रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली है। जमीन लालू यादव और उनके परिवार और करीबियों के नाम पर ट्रांसफर कराई गई थी। लालू यादव ने 1 लाख स्कवायर फ़ीट की जमीन मात्र 26 लाख रुपए में हासिल कर ली थी।