CG Assembly

CG Assembly:शराब से मौत और बेरोजगारी भत्ता का मुद्दा सदन में गूंजा, नेता प्रतिपक्ष ने जांजगीर में सेना के जवान की मौत की मुद्दा उठाया-जोरदार बहस, नारेबाजी, चंद्राकर बोले-

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Assembly:रायपुर 19 जुलाई 2023। सदन में शराब से मौत का मामला भी उठा। नेता प्रतिपक्ष ने जांजगीर के ग्राम रोगदा में तीन लोगों की मौत शराब से होने का मामला उठाया। विपक्ष ने इससे जुड़े कई सवाल विभागीय मंत्री से जाननी चाही, लेकिन जवाब नहीं आया। विभागीय मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि विपक्ष जिसे शराब से मौत होना बता रहा है, दरअसल वो दवाई पीकर मरे हैं। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब से हुई मौत को दवाई से मौत बताकर सरकार सेना का अपमान कर रही है, क्योंकि इसमें सेना के एक जवान की भी मौत हुई है।

 

 

CG Assembly:विपक्ष बार-बार इस मामले में सदन की कमेटी की जांच की मांग कर रहा था, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी सीट पर खड़े होकर मंत्री को निर्देश दिया कि इस मामले में विस्तृत और स्पष्ट उत्तर मंगाकर सदन में कल रखें। जिसके बाद विपक्ष शांत हुआ।

 

CG Assembly:इससे पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जांजगीर इलाके के नवागढ़ ब्लॉक में जहरीली शराब से 3 मौते हुई है, 15 मई 2023 रोगदा गांव में सेना के जवान नंदलाल, सतीश , परस राम साहू की मौत हुई। जिन इलाकों में जहरीली शराब पीने से मौत हुई उस इलाके में कोई अधिकृत सरकारी दुकान नही थी,3 मौतों का जिम्मेदार कौन है ?

 

CG Assembly:इसी बीच शराब घोटाले पर विपक्ष ने तंज कस दिया, जिसके बाद आबकारी मंत्री ने दिया जवाब – मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इस मामले में चर्चा नही की जा सकती लिखित में जवाब दिया गया। इसी बीच सवाल का जवाब देने के लिए मोहम्मद अकबर खड़े हुए, जिस पर विपक्ष ने आपत्ति जतायी। विपक्ष की आपत्ति के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर अपनी सीट पर बैठ गये। अध्यक्ष चरणदास महंत ने आबकारी मंत्री कबासी लखमा को कहा – सवाल जहरीली शराब से मौत का है, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में नही है आप जवाब दीजिए।

 

CG Assembly:विपक्ष की टिप्पणी के बाद आबकारी मंत्री ने कहा – जहरीली शराब से मौत नही हुई. दवाई पीकर मौत हुई है यह डॉक्टर की रिपोर्ट है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, वहां का कांग्रेस कार्यकर्ता जहरीली शराब बेच रहा था, यह सब अखबारों की कटिंग है। नेता प्रतिपक्ष ने मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी मांगी।

 

CG Assembly:कबासी लखमा ने कहा – जो शराब बेच रहा था उस पर कार्रवाई हुई है, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता नही भाजपा कार्यकर्ता है। कवासी लखमा ने सदन में फिर बदला अपना जवाब- जो मौत हुई है वह शराब दुकान की शराब से नही मरा है वह जहर पीकर मरा है.विपक्ष ने कहा यह सब सेना के जवान का अपमान है।

 

बेरोजगारी भत्ता को लेकर सदन गरमाया, जोरदार बहस, नारेबाजी, चंद्राकर बोले- रोजगार पंजीयन के लिए उम्र की बाध्यता ना होना हास्यास्पद, जवाब में मंत्री बोले…

CG Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बेरोजगारी भत्ता का मुद्दा खूब गरमाया। अजय चंद्राकर ने रोजगार कांर्यालय में पंजीयन की योग्यता जानने से शुरुआत की। चंद्राकर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दावा करती है कि उसके लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है, लेकिन बेरोजगारी का आंकड़ा जुटाने वाली संस्था इससे अलग आंकड़े देती है। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने बेरोजगारी भत्ते से जुड़े सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट दिखा। इस दौरान दोनों तरफ से तीखी नोंकझोंक हुई।

 

 

CG Assembly:भाजपा के अजय चंद्राकर ने प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता देने के लिए नियम शर्तों की जानकारी मांगी। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं दिखा। अजय चंद्राकर की टिप्पणी से सत्ता पक्ष के लोग बिफरे, जिसके बाद हंगामे की स्थिति बन गयी। विधानसभा अध्यक्ष ने खड़े होकर हंगामा शांत कराया। चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि पंजीयन के लिए योग्यता कुछ भी नहीं है, तो क्या मैं भी जाकर अपना पंजीयन करा सकता हूं।

 

 

CG Assembly:जवाब में मंत्री उमेश पटेल ने कसा तंज, कहा कि, वैसे अजय चंद्राकर जी अभी जाकर पंजीयन कराएंगे तो उनका भी हो जाएगा,लेकिन वर्तमान में विधायक हैं अभी न जाएं,नहीं तो मैसेज अच्छा नहीं जाएगा। अजय चंद्राकर ने पंजीयन की योग्यता को लेकर कोई नियम नहीं होने की बात कही, जिस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि बेरोजगारी पंजीयन के लिए उम्र की बाध्यता नहीं है ये हास्यास्पद है।

 

 

CG Assembly:मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि 20 जून 2023 की स्थिति में 1,72,553 ने बेरोजगारी भत्ता हेतु पंजीयन कराया है , 20 जून 2023 की स्थिति में 1,14,764 पात्र एवं 33559 अपात्र हुए है। जिसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा कि बिना किसी को नौकरी दिए 33 हजार 659 अपात्र हो गए? शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को गुमराह किया जा रहा है। भाजपा के सदस्य इस मामले में मंत्री के जवाब से असंतुष्ट नजर आए, चंदेल ने कहा की बेरोजगारी का मापदंड रोज बदला जा रहा है। भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया।