CG News:

CG CRIME keshkal: बाइक की डिक्की से ऐसे किया पैसे पार, CCTV में वारदात कैद, पढ़िए खबर

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG CRIME keshkal: केशकाल। नकाबपोश चोरों ने बस बस स्टैंड में एक शिक्षक के मोटरसाइकिल की डिक्की से पलक झपकते ही 1 लाख रुपए पार कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह समेत पुलिस की टीमघटनास्थल के पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में बस स्टैंड की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल में आते हुए नजर आ रहे हैं। जिनमे से एक मास्क पहना हुआ युवक बड़ी ही सफाई से मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर 1 लाख रुपए पार करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक स्टेट बैंक में पैसे जमा करने के लिए गया हुआ था।

 

 

CG CRIME keshkal: वहां से चोर उसका पीछा करते हुए बस स्टैंड पहुंच गए थे। इस दौरान जैसे ही शिक्षक मोटरसाइकिल खड़ी कर के किसी काम से मोबाइल दुकान में गया, पीछे से आकर एक मास्क पहने युवक ने डिक्की से पैसों से भरा थैला पार कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह समेत पुलिस की टीम के द्वारा घटनास्थल के साथ साथ एनएच 30 के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।पुलिस की जांच में बस स्टैंड की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल में आते हुए नजर आ रहे हैं। जिनमे से एक मास्क पहना हुआ युवक बड़ी ही सफाई से मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर 1 लाख रुपए पार करता नजर आ रहा है।

 

READ MORE: Raipur Nagar Nigam: रायपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, दो जेसीबी से कई पक्के मकान और झोपड़ियों को ढहाया

 

CG CRIME keshkal: बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक स्टेट बैंक में पैसे जमा करने के लिए गया हुआ था। वहां से चोर उसका पीछा करते हुए बस स्टैंड पहुंच गए थे। इस दौरान जैसे ही शिक्षक मोटरसाइकिल खड़ी कर के किसी काम से मोबाइल दुकान में गया, पीछे से आकर एक मास्क पहने युवक ने डिक्की से पैसों से भरा थैला पार कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

READ MORE: Karnataka Election results 2023 live: कर्नाटक चुनाव के ताजा हाल, कांग्रेस की बढ़त से पस्त हुई बीजेपी, 5 मंत्री हार रहे हैं चुनाव