CG Crime: Lover kills girlfriend's husband, committed the crime after making him drink alcohol

CG Crime : प्रेमी ने की प्रेमिका के पति की हत्या, शराब पिलाने के बाद वारदात को दिया था अंजाम

Featured जुर्म

CG Crime : प्रेमी ने की प्रेमिका के पति की हत्या, शराब पिलाने के बाद वारदात को दिया था अंजाम

CG Crime : दुर्ग. जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र में मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. प्रेमिका से अवैध संबंध बनाने और मिलने-जुलने में उनका पति आड़े आ रहा था. इसके चलते युवक ने शराब पिलाकर प्रेमिका के पति की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

CG Crime : मृतक की पहचान सरस्वती नगर निवासी धनेश ठाकुर के रूप में हुई है. पत्नी अंजनी ठाकुर और पड़ोस में रहने वाले आशिक छोटू उर्फ हरपाल सिंह के बीच अवैध संबंध था. 22 अगस्त को हरपाल सिंह ने नगपुरा के आंवला बगीचा ले जाकर धनेश ठाकुर को शराब पिलाई और पत्थर से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी अंजनी और प्रेमी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.