CG income tax raid

CG income tax raid: कर चोरी का इनपुट, CA के घर आयकर का छापा, कॉलोनी में सुबह तीन गाड़ियों में पहुंचे अफसर

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

income tax raid: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर की टीम सक्रिय हो गई है। राजधानी रायपुर में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। इस छापे में महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

 

income tax raid: अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक यह छापा तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेजिडेंसी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर पड़ा है। कॉलोनी में सुबह तीन अलग-अलग गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे।

 

 

READ MORE:Chanakya Niti: बुरे समय में चाणक्य की इन बातों को ध्यान में रखना हो सकता है निराशा से रामबाण उपाय 

 

income tax raid: चार्टर्ड अकाउंटेंट के बेटे की फर्म की जांच भी की जा रही है, खबर है कि सोलर सप्लाई में बड़े सरकारी टेंडर चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिजनों ने लिए। देर शाम तक की छापे की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है। आयकर विभाग को कर चोरी का बड़ा इनपुट मिला था।

 

READ MORE: Indian cricketer: क्या टीम इंडिया के चयनकर्ता बनेंगे ये खिलाड़ी…बीसीसीआई उठाने जा रहा ये कदम