CG Naxalite: कांकेर: कांकेर के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाई है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने करीब 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के बढ़ते दखल के बाद क्षेत्र में दम तोड़ रहे नक्सली अपने अस्तित्व के लिए इस तरह की हरकत करते रहते हैं।
CG Naxalite: नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. पखांजूर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना अंतर्गत सितरम के आसपास सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने 5 गाड़ियों में आग लगाई है. इसमें 2 ट्रक, 1 पोकलेन, 1 रोड रोलर, 1 पानी टैंकर शामिल है.
CG Naxalite: राजमुंडा से कोपेंनगुंडा की सड़क बनाने का चल रहा है काम: घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है। मामला छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का है।