CG NEWS: BMO's arbitrariness, when doctor's wife went on leave, he locked the OT room of the hospital, no operation has been done in the hospital for 5 months

CG NEWS : बीएमओ की मनमानी, छुट्टी पर गई डॉक्टर पत्नी तो अस्पताल के ओटी रुम में लगा दिया ताला, 5 महीनों से अस्पताल में नहीं हुआ ऑपरेशन

Featured जुर्म

CG NEWS : बीएमओ की मनमानी, छुट्टी पर गई डॉक्टर पत्नी तो अस्पताल के ओटी रुम में लगा दिया ताला, 5 महीनों से अस्पताल में नहीं हुआ ऑपरेशन

CG NEWS : सक्ती। सक्ती जिले में हैरत करने वाला मामला सामने आया है यहां सक्ती के मातृ एवं शिशु अस्पताल में पिछले 5 महीने से गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन नहीं हो रहा है, क्योंकि अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना राठौर के छुट्टी पर होने की वजह से अप्रैल से ऑपरेशन थिएटर में ताला लगा हुआ है.

CG NEWS : दरअसल, बीएमओ डॉ सूरज राठौर ने पिछले 5 महीने से मातृ एवं शिशु अस्पताल के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है क्योंकि छुट्टी पर जाने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ उनकी पत्नी हैं. वो नहीं चाहते कि उनकी पत्नी की जगह अस्पताल में कोई दूसरा डॉक्टर काम करे.

CG NEWS : बात सिर्फ यहीं तक नहीं है. कांग्रेस कार्यकाल में सक्ती जिले का सीएमएचओ बनाए जाने के बाद डॉ. सूरज राठौर ने अपनी पत्नी डॉ कल्पना राठौर को 36 लाख के सालाना पैकेज पर सक्ती के सरकारी अस्पताल में ज्वाइन करा दिया. लेकिन सरकार बदलते ही सूरज राठौर की मनमानी पर लगाम लगना शुरू हो गया, उसे सीएमएचओ से बीएमओ बना दिया गया, लेकिन यहां भी उसकी मनमानी कम नहीं हो रही है. इसका नमूना नजर आता है, जहां पत्नी के छुट्टी में जाते ही बीएमओ ने दूसरे चिकित्सक की व्यवस्था करने के बजाए ऑपरेशन थिएटर में ताला लगा दिया.

CG NEWS : कई बार वरिष्ठ अधिकारियों ने मातृ एवं शिशु अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया, मगर बीएमओ सूरज राठौर नहीं माने और आज भी ऑपरेशन थिएटर में ताला लटका हुआ है. अब हाल ही में ट्रांसफर होकर सक्ती आईं सीएमएचओ डॉ पूजा अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए कलेक्टर से बात की है. नई नियुक्ति के साथ ही फिर से सक्ती के सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.