Earthquake

Earthquake: 24 घंटे में 6 बार भूकंप के झटके, बाल बाल बची जान, इतनी तीव्रता से आई भूकंप की रोड का हुआ ये हाल

Featured देश-विदेश

 

Earthquake: अविनाश चंद्रवंशी /जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके से लोगो में भय का मंजर छाया हुआ है । पिछले 24 घंटे में छह बार भूकंप के झटके के महसूस किए गए है वहीं दो झटके तो 11 मिनट के अंतराल में आए । हालाकि की भूकंप से किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नही हुईं है ।

 

Earthquake: यहां इतने बजे महसूस किए झटके

 

Earthquake: जानकारी के अनुसार सबसे पहले जम्मू कश्मीर में शनिवार को दोपहर 2 बजे को 3.0 तीव्रता से भूकंप आया । वहीं दूसरा झटका रात करीब 9 बजे के करीब लेह में झटके महसूस किए गए ।

 

 

READ MORE: CG Bus ACCIDENT: ओवरब्रिज से टकराई बस, 26 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर

 

Earthquake: तीसरा झटका भारत – चीन बॉर्डर पर रात 9 बजकर 55 मिनट में आया जिसकी तीव्रता 4.4 थी । बता दें कि पिछले 5 दिनों में जम्मू कश्मीर के डोडा में यह सातवा भूकंप का झटका था ।

 

Earthquake: लेह के पूर्वोत्तर में में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.1 बताई जा रही है ।वहीं पांचवा भूकंप जम्मू कश्मीर के कटरा में आया जिसकी तीव्रता 4.1 रही है जिसके बाद सूबा 8 बजे लेह से 250 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए । जिसकी तीव्रता 4.3 बताई जा रही है

 

READ MORE: CG PSC SCAM: BJYM का PSC संग्राम: रायपुर पहुंचे तेजस्वी सूर्या, PSC घोटाले को लेकर कही ये बड़ी बात