CG ED ACTION

CG ED ACTION: कोल वाशरी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, इस कोल व्यापारी की दो कोल वाशरी सील…पढ़ें पूरी खबर…

Featured ट्रेंडिंग राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG ED ACTION: अविनाश चंद्रवंशी रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोल परिवहन में अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल की दो कोल वाशरी को ईडी ने सील कर दिया है। यह दोनों कोल वाशरी कोरबा और बिलासपुर में स्थित है।

 

CG ED ACTION: कोयला कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद ईडी की नजर अवैध वसूली वाले वाशरी पर

 

CG ED ACTION: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोल कारोबारियों की गिरफ्तारी की बाद उनके ठिकानों को सील करने का कार्य शुरू कर दिया है । 1 जून को दिल्ली स्थित निर्णायक प्राधिकारी के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय ने दो कोल वाशरी को अपने कब्जे में लिया है।

CG ED ACTION
CG ED ACTION: पिछले एक साल से लगातार कार्रवाई जारी

 

 

CG ED ACTION: छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल से ईडी ने अपना पैठ जमाकर एक के बाद एक कार्यवाई करते जा रही है। अचल संपत्ति मामले में ईडी ने आईएस अफसर से लेकर कई उद्योगपतियों के ठिकानों पर दबिश दी है । वहीं कांग्रेस की सरकार ने भी ईडी को केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार का हिस्सा बता रही है ।

 

READ MORE: CG NEWS: बकरा पार्टी में जमकर हुई मारपीट, ASI पर हेड कांस्टेबल ने किया जानलेवा हमला, फिर SP ने…

 

CG ED ACTION: सूर्यकांत पर लगे धारा हटे

CG ED ACTION: जानकारी के मुताबिक कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी पर लगे धारा 120बी और 384 को हटा दिया है । वहीं अवैध लेवी मामले में अचल संपत्ति को कब्जे में लेने की कार्यवाई जारी है ।

 

READ MORE: विधानसभा चुनाव:मंच से जिलाध्यक्ष ने दी पुराने दिग्गजों को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी