CG PSC SCAM: रायपुर: रायपुर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा PSC संग्राम करने जा रही है। इसके तहत सप्रे स्कूल के पास सभा के बाद CM हाउस घेरने भाजपाई निकलेंगे। विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए शहर के बीचों-बीच 6 मुख्य सड़कों को बंद किया गया है। ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है।
CG PSC SCAM: सीजीपीएससी भर्ती में भाजपा ने घोटाले का आरोप लगाया है। इस प्रदर्शन में प्रदेश के हर जिले से हजारों युवा जुटाने का प्रयास बीजेपी कर रही है। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खासतौर पर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
CG PSC SCAM: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंचे। उन्होंने पीएससी घोटालें को लेकर बयान दिया. उन्होंने सरकार PSC घोटाले की CBI जांच करने की मांग की. सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ये पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है. जिसके खिलाफ आज हम प्रदर्शन करेंगे.
CG PSC SCAM: युवाओं को चुनाव में मौका देने को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान
CG PSC SCAM: युवाओं को चुनाव में मौका देने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और शीर्ष नेतृत्व इसके ऊपर निर्णय लेंगे. पूरे देश में भाजपा अकेली पार्टी है जो राजनीति में युवाओं को प्रोत्साहित करती है. जो युवा राजनीतिक बैकग्राउंड से नहीं आते हैं ऐसे नौजवानों को भी मौका देकर आगे बढ़ाती है. उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक के हर चुनाव में भाजपा युवा मोर्चा के कई सारे कार्यकर्ताओं को चुनाव में मौका दिया गया. छत्तीसगढ़ में भी ऐसे युवा मैदान में नजर आएंगे.
CG PSC SCAM: छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ ये अन्याय है: तेजस्वी
CG PSC SCAM: तेजस्वी ने पीएससी घोटाले को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ ये अन्याय है. ये घोर आपातकाल है. चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत एंटी इनकम्बेंसी है. छत्तीसगढ़ के लोग यहां के मुख्यमंत्री से नाराज हैं.
READ MORE: CG NEWS: बकरा पार्टी में जमकर हुई मारपीट, ASI पर हेड कांस्टेबल ने किया जानलेवा हमला, फिर SP ने…