CG NEWS

CG NEWS :ड्राइवर दिवस कल, होगा भव्य आयोजन: रक्तदान, नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य शिविर; बाइक रैली से शुरू होगा कार्यक्रम

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

CG NEWS :रायपुर : राज्यभर के ड्राइवरों के सम्मान और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन द्वारा 1 सितम्बर 2025, सोमवार को भव्य रूप से ड्राइवर दिवस का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम में रक्तदान, नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य शिविर जैसे जनसेवा से जुड़े आयोजनों को शामिल किया गया है।

CG NEWS :आयोजन स्थल और समय

तारीख: 1 सितम्बर 2025 (सोमवार)
समय: दोपहर 1 बजे से
स्थान: क्रिकेट स्टेडियम, धरसींवा, रायपुर (छत्तीसगढ़)
बाइक रैली का शुभारंभ: सुबह 10 बजे से

CG NEWS :इस अवसर पर प्रदेशभर से सैकड़ों ड्राइवर शामिल होंगे। आयोजन स्थल तक बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसकी शुरुआत मंदिर हसौद स्थित प्रदेश कार्यालय से होगी और यह तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, भाठागांव, टाटीबंध, हीरापुर, भनपुरी चौक, रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर, सिलतरा होते हुए धरसींवा पहुंचेगी।

CG NEWS :आयोजन की प्रमुख झलकियाँ

रक्तदान शिविर
नेत्र जांच
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
ड्राइवरों को सम्मानित किया जाएगा
सामाजिक संदेशों के साथ जागरूकता अभियान

CG NEWS :प्रमुख पदाधिकारी और अतिथि

CG NEWS :इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन, शंकर यादव, दुखुराम साहू, जागेश्वर साहू, **जयकरण, पन्ना साहू सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

CG NEWS :ड्राइवर महासंगठन ने समस्त ड्राइवर बंधुओं, उनके परिवारजनों और समाजसेवी संगठनों से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर ड्राइवर समाज की एकजुटता और सेवा भावना को और मजबूत करें।

CG NEWS : आयोजकों का संदेश

CG NEWS : “ड्राइवर हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उनका सम्मान, स्वास्थ्य और जागरूकता आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। यह आयोजन सिर्फ़ उत्सव नहीं, एक सामाजिक जिम्मेदारी है।”प्रीतम सेन, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन