CG News: High speed car collides with wall, three people died, two in critical condition

CG News : दीवार से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक

Featured जुर्म

CG News : दीवार से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक

CG News : तखतपुर। क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर 122 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल जे गई, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. यह घटना बिलासपुर-मुंगेली राज्य मार्ग पर बिनौरी गांव की है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

 

CG News : जानकारी के मुताबिक, काठाकोनी एवं खजुरी नवागांव निवासी पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत, मोनू यादव, जयंत वैष्णव बिलासपुर प्लंबर का काम करने गए थे. सभी कार से आज दोपहर बिलासपुर से वापस काठोकोनी आ रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर ग्राम बिनोरी मोड़ के पास दीवार से जा टकराई, जिससे काठाकोनी निवासी पवन रात्रे एवं खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई.

CG News : घायलों की स्थिति नाजुक

CG News : इस हादसे में मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए डायल 112 की मदद से बिलासपुर सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही. पुलिस ने मृत व्यक्तियों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.