CG NEWS

CG NEWS: माँ शारदा नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कल, दर्री तालाब में गूंजेगी हँसी की कविताएँ

राज्य-छत्तीसगढ़

CG NEWS: रायपुर। माँ शारदा नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष एक विशेष हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो साहित्य प्रेमियों और हँसी के शौकीनों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

CG NEWS: यह कवि सम्मेलन दिनांक 26 सितंबर 2025, शुक्रवार को शाम 7:30 बजे से रायपुर के दर्री तालाब, प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर, पुरानी बस्ती, भनपुरी में आयोजित किया जाएगा।

CG NEWS: कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री बशीधर मिश्रा, हास्य कवि और मंच संचालक (बिलाईगढ़) अपनी रचनाओं और संचालन शैली से समां बांधेंगे। साथ ही कवि सुब्रोतो हालदर भी मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। समिति के आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्रद्धा और संस्कृति के साथ-साथ साहित्य और हास्य का समावेश करना है, ताकि लोगों को मनोरंजन के साथ एक सार्थक संदेश भी मिल सके। इस आयोजन में क्षेत्रीय नागरिकों, कवियों और युवाओं की बड़ी भागीदारी की उम्मीद जताई जा रही है।