रायपुर। CG News: जशपुर के जिला पंचायत सदस्य, संत गहिरा गुरु के बेटे गेंदबिहारी सिंह के साथ पुलिस की मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला दो आरक्षकों के निलंबन और डीएसपी को लाइन अटैच करने के बाद भी नहीं थम पा रहा है।
CG News: भाजपा नेता अब दोषी पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इनको समर्थन देने के लिए पहुंची रायगढ़ की सांसद गोमती साय ने तीखे शब्दों में पुलिस को चेतावनी दी है।
CG News: सांसद जब भाषण दे रही थीं तो बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां तैनात थी। उन्होंने मांग रखी कि वरिष्ठ अधिकारी के ऊपर एफआईआर होनी चाहिए। सांसद ने कहा आज तक न्याय नहीं मिला।
CG News: गोमती साय ने कहा, इससे बड़ा क्या प्रमाण चाहिए कि गेंदबिहारी को मारते हुए डिक्की में डालने का वीडियो दिख रहा है। इससे बड़ी कोई जांच है क्या? आज तक तो एफआईआर हो जाना चाहिए था। हम लोग किसी को मारने नहीं जाएंगे लेकिन अपने व्यवहार से ताकत दिखाना पड़ेगा आप लोगों को।