CG NEWS : रायपुर : प्रार्थी पार्श्वनाथ पाण्डेय ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह विजय चौक चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 01.11.2024 की रात्रि में अपने दोस्त आकाश तिवारी के साथ उसकी स्कूटी से रोहणीपुरम तालाब से लाखे नगर की ओर जा रहे थे। स्कूटी को प्रार्थी चला रहा था एवं आकाश तिवारी पीछे सीट पर बैठा हुआ था कि रात्रि करीबन 08.00 बजे रोहणीपुरम तालाब के पास पहुंचे थे तभी पीछे तरफ से एक स्कूटी में सवार तीन अज्ञात लड़के आये और बिना किसी वजह के प्रार्थी और उसके साथी आकाश तिवारी को लकड़ी के डण्डा से मारपीट करने लगे, तब वे दोनों भागने लगे कि तीनों अज्ञात लड़के उनका पीछा कर छुगानी प्राईड चंगोराभाठा आ गये।
CG NEWS : वहां पर हाथ, मुक्का एवं डण्डा से दोनों को मारपीट कर रहे थे, कि प्रार्थी का दोस्त शिवम दीवान वहां आया और बीच बचाव किया। तब वे तीन अज्ञात लडके अपनी स्कूटी लेकर वहां से भाग गये। रात्रि करीबन 09.00 बजे प्रार्थी और शिवम दीवान उसकी मोटर सायकल में और आकाश तिवारी अपनी स्कूटी में बैठकर साहू पान ठेला के पास चंगोराभाठा पहुंचकर अपनी गाडी को खड़ी किये थे तभी वे तीनों अज्ञात लड़के पुनः आये और उसमें से दो लडके स्कूटी से उतरकर प्रार्थी के पास आये तथा उनमें से एक लड़का चाकू से प्रार्थी तथा शिवम दीवान को जान से मारने की नियत से चाकू से कई बार वार किया जिससे प्रार्थी के दाहिने जांघ, गले के पास, चेहरा में चोट आया और शिवम दीवान के दाहिने हाथ की भुजा में चोट आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 424/24 धारा 109, 3(5) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
CG NEWS : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी कौशल चौहान पिता रामाधार चौहान उम्र 24 साल पता खदान बस्ती डंगनिया थाना डी.डी. नगर रायपुर एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं डण्डा जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।
CG NEWS : प्रकरण में संलिप्त आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू सोनकर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी के संबंध मंे मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यांे द्वारा फरार आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू को पकड़ा गया।
आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – तुलेश्वर उर्फ टिल्लू सोनकर पिता रामकुमार सोनकर उम्र 23 साल निवासी खदान बस्ती डंगनिया थाना डी.डी.नगर रायपुर।
CG NEWS : थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
CG NEWS : प्रार्थी आरिफ खान ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास किराये के मकान में रहता है तथा एस. के. इंजिनियरिंग संजय नगर में मेकेनिक का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 27.01.2025 को सुबह 10.00 बजे अपने घर में ताला लगा कर अपने काम में चला गया था घर वाले शादी कार्यक्रम में गये हुये थे।
CG NEWS : प्रार्थी रात्रि करीबन 10.00 बजे डियूटी से वापस घर आया तो देखा कि घर के मेन दरवाजा का कुंडी टुटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा तीन आलमारी खुला हुआ था सामान बिखरा हुआ था सामान चेक करने पर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। प्रार्थी सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो चौरसिया कालोनी का रहने वाला सुफियान खान एवं उसका एक साथी प्रार्थी के घर में घुसते हुये एवं बाहर निकलते हुये दिख रहे है। सुफियान खान एवं उसका साथी प्रार्थी के घर के मेन दरवाजे का कुंडी तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर आलमारी को खोलकर आलमारी में रखें उक्त सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 89/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
CG NEWS : घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी टिकरापारा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी सूफियान खान एवं अमितेश अय्यर को पकड़ा गया।
CG NEWS : प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा घटना मंे प्रयुक्त स्कूटी वाहन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/-रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी सूफियान खान पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुुका है।
CG NEWS : गिरफ्तार आरोपी
*01.सूफियान खान पिता रिजवान खान उम्र 21 साल निवासी संजय नगर मदनी चौक थाना टिकरापारा रायपुर।*
02. अमितेश अय्यर पिता दिनेश अय्यर उम्र 24 साल पता चौरसिया कॉलोनी हाल पता मोती नगर टिकरापारा रायपुर।
CG NEWS : तात्कालिक विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी भारत चतुर्वेदी गिरफ्तार
CG NEWS : प्रार्थी मुरली ताण्डी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शहीद राजीव पांडेय नगर उडिया बस्ती न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा मकान पेंटिंग का काम करता है।
CG NEWS : दिनांक 27/01/2025 को प्रार्थी अपने मोहल्ले के अजय बघेल, राज दीप उर्फ चिन्टू के साथ दीपक कालोनी सांई मंदिर के पास न्यू राजेन्द्र नगर में सुबह लगभग 10ः30 बजे खड़े थे, तभी राज दीप उर्फ चिन्टू का परिचित भारत चतुर्वेदी निवासी तेलीबांधा आकर बोला कि ठेकेदार कुमार महेश्वर के पास 4-5 व्यक्ति को मारुती रेसीडेंसी के पास नवनिर्मित मकान में बेस गिट्टी, वाटर, पुपिंग का काम करना है।
CG NEWS : तब प्रार्थी सहित तीनों काम करने मारुती रेसीडेंसी के पास नवनिर्मित मकान में गये जहां पर ठेकेदार कुमार महेश्वर के बताये अनुसार दूसरे मंजिल के छत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान लगभग दोपहर 03ः30 बजे भारत चतुर्वेदी किसी बात को लेकर अजय बघेल के साथ लडाई झगडा कर वाद विवाद करने लगा, अजय बघेल क्यों लडाई झगडा कर रहो हो कहने पर भारत चतुर्वेदी अजय बघेल को अश्लील गाली देने लगा, मना करने पर भारत चतुर्वेदी जान से मारने की नियत से अजय बघेल को नवनिर्मित मकान के दूसरे मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
CG NEWS : प्रार्थी द्वारा भारत चतुर्वेदी को अजय बघेल को धक्का देकर नीचे क्यांे गिरा दिया कहने पर भारत चतुर्वेदी वहीं पर पडे फावडा को उठाकर तुझे भी जान से खत्म कर दूंगा कहकर फावड़ा से प्रार्थी के सिर में वार किया जिससे उसके सिर माथा में चोट लगा तथा अजय बघेल जमीन में गिरा पड़ा हुआ था जिसके दाहिने गाल के जबडा, कमर, दाहिना कंधा, दाहिना हाथ, दोनों पैर में चोट लगा था, कि आहत प्रार्थी एवं अजय बघेल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी भारत चतुर्वेदी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 18/25 धारा 296, 351(2), 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
CG NEWS : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में आहत प्रार्थी एवं अजय बघेल सहित घटना स्थल मंे उपस्थित अन्य लोगांे से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी भारत चतुर्वेदी की पतासाजी करते हुये उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही कर आरोपी भारत चतुर्वेदी को पकड़ा गया।
CG NEWS : पूछताछ में आरोपी भारत चतुर्वेदी द्वारा तात्कालिक विवाद के कारण जानलेवा हमला की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी भारत चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
CG NEWS : गिरफ्तार आरोपी – भारत चतुर्वेदी पिता स्व. लखन चतुर्वेेदी उम्र 38 साल निवासी सतनामी पारा जैतखांभ के पीछे तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।