CG Politics

CG Politics: चर्चाओं का दौर गर्म, अभी और गिरफ्तारी होगी…मीडिया के सामने सीएम भूपेश का बड़ा बयान, असम के सीएम के बयान पर कही ये बात…

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Politics: रायपुर। महादेव एप को लेकर और ईडी की कार्रवाई लेकर बवाल मचा हुआ है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में बयान बाजी के साथ सियासत शुरू हो गई है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

CG Politics: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा-बीजेपी के द्वारा पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। रमन सिंह के साथ पहले दो अधिकारी थे, वह अडानी के संपर्क में हैं। वही लोग स्टोरी प्लान कर रहे हैं और इसी हिसाब से कार्रवाई हो रही है। बदनाम करने की साजिश और गिरफ्तारी भी चल रही है। ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ा जा रहा है।

CG Politics: असम के सीएम के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा, नया मूल्ला है ज्यादा प्याज खाएगा. अभी-अभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया है. निर्वाचन में शिकायत हुई तो पलटी मार रहा था पालटूराम.

CG Politics: वहीं हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयानों पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, उनको 5 साल मौका मिला वह कर पाए थे क्या पूरा. अभी प्राकृतिक आपदा आई है, वह पहली प्राथमिकता होगी और सारे कार्य होंगे वहां.

CG Politics: बोनस देने पर और कर्ज माफी के विकल्प वाले रमन सिंह के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने निशाना साधते हुए कहा, भारत सरकार ने 2014 में बोनस देने पर प्रतिबंध लगाया था. उसे हटा दिया क्या..? मैंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा कि, प्रतिबंध हटा दीजिए और मैं बोनस दूंगा।

CG Politics: वहीं महंगाई पर सीएम बघेल ने कहा, केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल, रसोई गैस, तेल जैसे पदार्थों के दाम बढ़ा रही है. कांग्रेस घोषणा पत्र में महंगाई से जूझने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है. प्याज के रेट देखकर भी आंसू आने लगे हैं. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में गैस सिलेंडर 500 सब्सिडी देने की बात कही है. 107 रुपए उज्जवला योजना के तहत लोगों को पड़ेगा।

CG Politics: बता दें कि इस बीच छत्तीसगढ़ में 14 ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बालोद समेत जामुल में आईटी का सर्च आॅपरेशन जारी है। देव माइनिंग कंपनी, ढिंघानी फायर वर्क्स, हुकमचंद एंड हिम्मतचंद गहलोत फायर वर्क्स के संचालकों समेत पार्टनरों के घर, आॅफिस समेत गोदामों पर एक साथ आईटी की टीमों ने दबिश दी है। करीब एक सौ आईटी के अधिकारी, जिसमे कलकत्ता की टीम समेत 40 सशस्त्र सीआरपीएफ जवान शामिल हैं।

CG Politics: कहा जा रहा है कि भोपाल में सोम डिस्टलरी के सर्च आॅपरेशन से छग में चल रहे सर्च के तार जुड़े हैं। रायपुर में दो निवास, भिलाई में दो निवास समेत सभी व्यवसायिक परिसरों में आईटी की टीमों ने दी है।

 

CG Politics: बोगस खर्चे दिखाकर करोड़ों रुपयों के कर चोरी मिलने पर सर्च की कार्यवाही हुई है। सर्च के पहले दिन सोने चांदी समेत केश बरामद नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि कल से जब्ती की कार्यवाही शुरू होगी।