Raipur Crime:रायपुर: डिजीटल करेंसी क्रय-विक्रय के खेल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ठगी करने वाले 1 दिल्ली का अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत कृष्णा कॉम्पलेक्स स्थित प्राईमवेल टेक्नोलॉजी प्रा.लि. के संचालक को अपना का शिकार बनाये थे.
Raipur Crime: आरोपियों ने डिजीटल करेंसी USDT खरीदने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिये थे. 28,327 डिजिटल करेंसी USDT अपने डिजिटल वॉलेट में स्थानांतरित करवाये थे. डिजिटल करेंसी USDT की कुल कीमतलगभग 25,06,940/- रूपये है. डिजिटल करेंसी प्राप्त कर उसका भुगतान नही कर रहे थे.
आरोपी आकाश झा को पकड़ा दिल्ली से गया है. प्रकरण में संलिप्त आरोपी शैलेष पटेल फरार है. जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है.
Raipur Crime:कार्यवाही में निरीक्षक लालमन साव थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, अनुप मिश्रा, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. सुरेश देशमुख, जसवंत सोनी, प्रमोद बेहरा, राकेश पाण्डेय, राजिक खान, संदीप सिंह, महिपाल सिंह, संतोष सिन्हा, रवि प्रभाकर, टेकसिंह मोहले, नितेश राजपूत, गणेश मरावी तथा थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक वासुदेव परघानिया की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
गिरफ्तार आरोपी-
01. आदित्य व्यास पिता राघवेन्द्र व्यास उम्र 37 साल निवासी श्रीराम मार्केट थाना तेलीबांधा रायपुर।
02. आकाश झा पिता दिवाकर झा उम्र 29 साल निवासी राम कॉलोनी नहरी लामपुर बार्डर हरियाणा हाल पता सेक्टर 06 द्वारिका दिल्ली।