Cg Politics

Cg Politics: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले बयान पर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान…पढ़िए खबर…

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

Cg Politics: रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev)अपने बयानों को लेकर सुर्खियों रहते हैं। उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री बनने को लेकर बयान दे चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री बनने की इच्छा और प्रयासों को लेकर बुधवार को प्रदेश एक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था की मुख्यमंत्री बनने का उन्होंने प्रयास नहीं किया लेकिन यह कहना सत्य होगा की वह सीएम नहीं बनना चाहते। सिंहदेव की इसी बयान पर खाद्यमंत्री और कद्दावर आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा की .होही वही जो राम रची राखा.

Cg Politics: सिंहदेव का बयान, मैं कब सीएम बनूंगा नहीं जानता, लेकिन मीडिया ने बना दिया हैं मुख्यमंत्री, इस बात को बताया झूठ..अमरजीत भगत ने कहा कि सबका अपना-अपना राजनीति करने का तरीका हैं, लेकिन वहीं होगा जो हाईकमान चाहेगा। भगत ने साफ किया कि पार्टी के भीतर जिसे जो जिम्मेदारी दी जाती है, वो उसका निर्वहन करता है, हमारे आपके चाहने से कुछ नहीं होगा।

Cg Politics: बता दें कि बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे टीएस सिंहदेव ने कहा था की वह कब मुख्यमंत्री बनेंगे उन्हें नहीं पता लेकिन मिडिया ने उन्हें सीएम जरूर बना दिया हैं। वह यह कह दें कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते ये असत्य होगा, लेकिन उन्होंने कभी भी सीएम बनने की पहल नहीं की। ये हाईकमान की बात रहती है, हाईकमान निर्णय करता है।

 

 

READ MORE: cg gangrape: युवती से गैंगरेप…पिकनिक मनाने गए थे, फिर सहेली के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने…