CG PSC Scam

CG PSC Scam: BJYM ने राजधानी में किया बड़ा प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या और ओपी चौधरी ने कही ये बड़ी बात

Featured राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG PSC Scam:रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने PSC घोटाले को लेकर बड़ा आंदोलन किया। भाजयुमो ने आज सीएम हाउस घेराव की रणनीति बनाई और राजधानी में उग्र आंदोलन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

 

CG PSC Scam:भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जनसंपर्क कार्यालय के पास बने बैरिकेड को तोड़कर सभी प्रदर्शनकारी सीएम हाउस का घेराव करने लगातार आगे की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

 

CG PSC Scam:छत्तीसगढ़ी एक्टर अनुज शर्मा ने ” लक्ष्मण मस्तुरिया के गीत ” मोर संग चलव गीत गाकर मंच से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता का संबोधन किया । वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कई वक्ता लगातार मंच से कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए नजर आए।

 

 

CG PSC Scam:वहीं भाजपा नेता चौधरी ने कहा कि भयानक गर्मी के बीच दूर से आए साथियों का स्वागत करता हूं। युवाओं के साथ छल कर भ्रष्ट्राचार किया है। मैं PSC के अभ्यर्थियों का लगातार काउंसलिंग करता रहा हूं। वही छत्तीसगढ़ में लगातार परीक्षा आयोजित हो रही है लेकिन सभी में धांजली हो रही है ।

 

CG PSC Scam:छत्तीसगढ़ के युवा को सरकार दौड़ा रही है लेकिन 2024 में यही युवा इस सरकार को भगाकर रहेगी। अगर बीजेपी के समय PSC में धांधली हुई है तो भूपेश बघेल सीबीआई जांच करा ले , केवल बयानबाजी से नहीं होगा।

 

CG PSC Scam:इस दौरान हजारों की संख्या में भाजयुमो के नेता मौजूद रहे। इसके अलावा PSC संग्राम में तेजस्वी सूर्या, सांसद अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , राजेश मूणत आदि मौजूद रहे।