रायपुर। Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे। 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले गए। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। दोपहर 12 बजे के बाद ही रूझानों से पता चलेगा कि बहुमत की ओर कौन सी पार्टी बढ़ रही है। 2018 के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ। दो चरणों में औसत 75.08 फीसदी वोटिंग हुई।
Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: विधानसभा चुनाव में मुख्यंमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्थानीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, प्रेमप्रकाश पांड़ेय, केदार कश्यप, अमर अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी सहित डॉ रेणु जोगी, अमित जोगी के अलावा हमरराज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा।
बहुमत का आंकड़ा 46, क्या कहते हैं एग्जिक्ट पोल के नतीजें
Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नतीजों से पहले अलग अलग न्यूज चैनल्स के एग्जिक्ट पोल में कांग्रेस और बीजेपी में नजदीकी मुकाबला का अनुमान बताया गया है। एग्जिक्ट पोल में ज्यादा सर्वे में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। वहीं बीजेपी को भी बहुमत के आंकड़े के करीब बताया गया है। एग्जिक्ट पोल के पोल आफ पोल्स के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 45 से 55, बीजेपी को 35 से 45 व अन्य को 10 सीटें जाती दिखाया गया है।
Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: अपना-अपना दावा
हमारी सरकार बनेगी और भारी बहुमत से बनेगी : भूपेश बघेल
Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि किसी भी एजेंसी का आंकड़ा एक जैसा नहीं है। हमारी सरकार बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी। बघेल ने कहा कि हमको हमारी मेहनत पर भरोसा है और जनता पर विश्वास है।
Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कांग्रेस को बहुमत मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस के खाते में 60 से ज्यादा सीट आ सकती है। इस चुनाव में धर्मांतरण और शराब बंदी कोई मुद्दा नहीं था। सिंहदेव का ये कहना है कि सर्व आदिवासी समाज से कितना नुकसान हुआ, यह देखना होगा।
52 से 55 सीटें लाएगी बीजेपी: रमन सिंह
Chhattisgarh Assembly Election Result 2023:नतीजों से पहले एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ों ने यह तो स्पष्ट कर दिया है कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटें तेजी से बढ़ी हैंऔर कांग्रेस की सीटें तेजी से कम हुई है।
किसान, महिला, युवा समेत प्रदेश के हर वर्ग ने भाजपा के समर्थन में जिस उत्साह और कांग्रेस के प्रति जिस आक्रोश के साथ मतदान किया है वह भाजपा को छत्तीसगढ़ में को 45 सीटों पर नहीं रुकने देगी और हम 52-55 सीटों के साथ प्रदेश में सरकार बनाएंगे।
कांग्रेस के अत्याचार से मुक्ति के लिए महिलाओं और युवाओं ने जिस तरह संकल्पबद्ध होकर मोदी जी की गारंटी पर विश्वास जताया है उसका परिणाम 3 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में आने वाला है। अब छत्तीसगढ़ के रुझान यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि एक बार फिर प्रदेश में विकास का स्वर्णिम युग लौटने वाला है।
2018 में दलवार विधानसभा की स्थिति
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी).68
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा).1
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी).5
बहुजन समाज पार्टी (बसपा). 2
(इनमें उपचुनाव के नतीजें शामिल नहीं हैं।)
Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: 2018 के एग्जिट पोल..
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
सीएसडीएस-एबीपी न्यूज 52-35- 03
सीएनएक्स- टाइम्स नाउ 46-35-09
सी वोटर – रिपब्लिक टीवी 39-45-05
न्यूज़ नेशन 40-44-06
जन की बात-रिपब्लिक टीवी 44-40-06
न्यूज़ 24-पेस मीडिया 39-48-03
एक्सिस -इंडिया टुडे 26- 60-04
आज का चाणक्य 36-50-04
न्यूज़ 18- 46-37-07
जनमत सर्वेक्षण 41-44-05