Chhattisgarh Ed Raid: छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला, अब तक तीन गिरफ्तार, आखिर किसके पास जाता था पैसा!….पढ़िए ईडी की कार्रवाई…जानिए सीएम ने क्या कहा…
Chhattisgarh Ed Raid: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई, खुलने लगी 2 हजार करोड़ के शराब घोटले की सच्चाई, सीएम बोले- ईडी प्रताड़ित कर रही है… इधर महापौर बोले…प्रताड़ना नहीं…10-12 घंटों तक बैठाया जा रहा….पढ़िए इस घोटाले में कितने गिरोह…
Chhattisgarh Ed Raid: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई में कई बड़े घोटले का पर्दाफाश हो रहा है। वहीं ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। ईडी का आरोप है कि दो हजार करोड़ का शराब घोटला हुआ है। ईडी ने शराब घोटले के मुख्य आरोपी महापौर के भाई अनवर ढेबर को बनाया है। इस पर राजनीति शुरू हो गई है। सीएम भूपेश ने ईडी कि कार्रवाई को राजनीतिक षड़यंत्र बताया है। इतना ही नहीं ईडी कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठाएं हैं।
Chhattisgarh Ed Raid: उन्होंने कहा कि ईडी जबरदस्ती नाम उगलवाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और मारपीट कर रहे हैं। वहीं महापौर एजाज ढेबर ने ईडी कि कार्रवाई को लेकर कहा है हमने लिखित शिकायत दी है कि 12-12 घंटे मुझे न बैठाएं। मुझे (शनिवार) को बुलाया रविवार को बुलाया गया था मैं आया हूं। जो पूछना है पूछें, मुझे 12 घंटे बैठाए रखें ये ठीक नहीं हैं। जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन ईडी कोई प्रताड़ित नहीं कर रहे हैं। ईडी मारपीट कर रहे करके जो खबर है वो सरासर गलत हैं।
Chhattisgarh Ed Raid: अगर ऐसा चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा: अनवर ढेबर
Chhattisgarh Ed Raid: बता दें कि इस मामले में अनवर ढेबर को ईडी ने चार दिनों के लिए रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद फिर से पांच दिनों के लिए फिर रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान अनवर ढेबर ने ईडी पर जज के सामने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शराब घोटाले के मामले में हिरासत में लिए गए कारोबारी और महापौर के भाई अनवर ढेबर ने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
Chhattisgarh Ed Raid: जज के सामने अनवर ढेबर ने कहा कि ईडी उन्हें प्रताड़ित कर रही है और सीएम व उनके परिवार का नाम लेने का दबाव बना रही है। मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया है। अगर ऐसा चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा। अनवर ढेबर ने जज के सामने खुदकुशी करने की चेतावनी दी है और कहा कि ईडी उसकी जिम्मेदार होगी।
Chhattisgarh Ed Raid: नीतिश पुरोहित और पप्पू ढिल्लन को किया गिरफ्तार
Chhattisgarh Ed Raid: बता दें कि दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने नीतिश पुरोहित को भी गिरफ्तार किया है। नीतिश पुरोहित होटल कारोबारी है। बताया जा रहा है कि वह वह हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। इसी सिलसिले में टीम ने बाद कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले ही ईडी की टीम ने भिलाई में शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के ठिकानों पर दबिश दी थी। ईडी ने इनकी संपत्ति को लेकर भी काफी देर तक पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया है। हालांकि कोर्ट में पेशी को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
Chhattisgarh Ed Raid: 2 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप
Chhattisgarh Ed Raid: बता दें कि ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को 5 दिन पहले हिरासत में लिया था। ईडी की जांच में पता चला था कि अनवर शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। उनके खिलाफ नकली शराब और शराब की पैकेजिंग समेत कई तरह के मामलों में फर्जीवाड़ा कर 2 हजार करोड़ के हेराफेरी का खुलासा ईडी ने किया था। हालांकि ईडी ने यह भी कहा था कि इस घोटाले में अकेले अनवर ही नहीं बल्कि कई अफसर और राजनेता भी शामिल है।
Chhattisgarh Ed Raid: ईडी झूठा केस बनाकर मेरा नाम भी जोड़ने का प्रयास कर रही: सीएम भूपेश
Chhattisgarh Ed Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी झूठे केस बनाकर, डरा-धमकाकर कथित शराब घोटाले में मेरा नाम भी जोड़ने का प्रयास कर रही है। इनका मुख्य उद्देश्य सरकार को बदनाम करने का है। भाजपा यहां टिक नहीं पा रही है, तो ईडी का अपने अधीनस्थ संगठन की तरह दुरुपयोग कर रही है।
Chhattisgarh Ed Raid: राजनीति से संन्यास ले लूंगा: एजाज ढेबर
Chhattisgarh Ed Raid: वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। महापौर ने कहा कि मेरा कोई शराब, कोल या रेत घाट में कोई लेना देना नहीं। मैं दावे से बोल रहा हूं कि किसी टेंडर प्रमोशन में मेरे मोबाइल या घर से कुछ भी बरामद हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। मैं सिर्फ समाज सेवा करता हूं, लोगों का काम करता हूं, निगम का काम करता हूं लोगों की सेवा करता हूं। महापौर ने कहा कि ये नहीं बातते कि क्या मिला, 2 रुपए भी नहीं मिला है। 2000 करोड़ शराब घोटाले का आरोप ईडी ने लगाया है, इस पर एजाज ढेबर ने कहा कि 2 रुपए भी साबित करके बताएं। ईडी में 2 लाख करोड़ का घोटाला हो जाता है वहां जांच नहीं होती।
ED वाले जांच के दौरान कैसा व्यवहार करते हैं? इसका रायपुर के महापौर जवाब एज़ाज़ ढेबर ने दिया है! दूसरी तरफ @Bhupeshbaghel जी बौखलाहट मे कुछ भी बड़बड़ाते रहे हैं! खैर चिंता मत कीजिये भूपेश जी आपको भी अनुभव मिलेगा, जब कभी आपसे पूछताछ होगी! pic.twitter.com/ncIoPYN72V
— Rajesh munat (@RajeshMunat) May 10, 2023
Chhattisgarh Ed Raid: कांग्रेस के दो विधायकों व कोषाध्यक्ष की संपत्ति कुर्क
Chhattisgarh Ed Raid: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और पार्टी विधायकों देवेंदर यादव और चंद्रदेव राय के 91 भूखंड, महंगे वाहन, आभूषण व नकदी सहित कुल 51.40 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है। कांग्रेस नेताओं के अलावा आईएएस अधिकारी रानू साहू, कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह और स्थानीय नेता विनोद तिवारी की संपत्तियों को भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत कुर्क किया गया है। ईडी के मुताबिक राज्य में वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों के गठजोड़ से प्रत्येक टन कोयले पर 25 रुपये की अवैध वसूली जारी थी।
READ MORE: HOLLYWOOD WEB : हुई चोरी इस एक्ट्रेस की करोड़ो की इंगेजमेंट-वेडिंग रिंग्स