Chhattisgarh High Court: रायपुर 27 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक अतिरिक्त जज मिले हैं। संजय कुमार जायसवाल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का एडिश्नल जज नियुक्त किया गया है। इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उनकी नियुक्ति 2 साल के लिए की गयी है।
Chhattisgarh High Court: इससे पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी संजय कुमार जायसवाल को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। सितंबर 2022 में ये सिफारिश की गयी थी, जिसके आधार पर उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति दी गयी है।