CMO Suspend: रायपुर 20 अप्रैल 2023। मंत्री शिव डहरिया ने लापरवाह अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की है। समीक्षा बैठक में मंत्री शिव डहरिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां बड़े बचेली के CMO को सस्पेंड करने का आदेश दिया, तो वहीं चिरमिरी नगर निगम के आयुक्त को भी शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मंत्री शिव डहरिया ने नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान तीखे तेवर दिखाये।
CMO Suspend: उन्होंने इस दौरान मंत्री शिव डहरिया ने भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल पर स्ट्रीट लाइट में लचर व्यवस्था को लेकर तीखी नाराजगी जतायी। बैठक में कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
CMO Suspend: बैठक के दौरान चिरमिरी नगर निगम आयुक्त की लापरवाही सामने आयी, जिसके बाद मंत्री शिव डहरिया ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले में शो कॉज जारी कर तत्काल कमिश्नर से जवाब तलब किया जाये। वहीं बड़े बचेली के सीएमओ के खिलाफ गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद भरी बैठक में ही मंत्री शिव डहरिया ने सीएमओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
READ MORE: Update Gold Price: अक्षय तृतीया के पहले सोने चांदी के रेट में भारी गिरावट, पढ़िए ताजा अपडेट